मेघालय खदान आपदा: जल स्तर मापने के लिए नौसेना और NDRF गोताखोर खदान में जाएंगे

By भाषा | Published: January 2, 2019 07:56 PM2019-01-02T19:56:25+5:302019-01-02T19:56:25+5:30

अधिकारियों ने बताया कि गोताखोर फिर से जल स्तर को मापेंगे जिसके बाद फंसे हुए खनिकों के लिए खोज एवं बचाव अभियान फिर से शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा।

Meghalaya mine disaster: Navy and NDRF divers to go down to measure afresh water level | मेघालय खदान आपदा: जल स्तर मापने के लिए नौसेना और NDRF गोताखोर खदान में जाएंगे

मेघालय खदान आपदा: जल स्तर मापने के लिए नौसेना और NDRF गोताखोर खदान में जाएंगे

नौसेना और एनडीआरएफ के गोताखोर मेघालय की उस कोयला खदान में जल स्तर मापने के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं, जहां 15 खनिक फंसे हुए हैं। वहीं, परस्पर जुड़ी हुईं शाफ्टों से पानी को निकालने के लिए हाई पावर सबमरसीबल पंपों को लगाने की कोशिशें बुधवार को भी जारी रहीं।

अधिकारियों ने बताया कि गोताखोर फिर से जल स्तर को मापेंगे जिसके बाद फंसे हुए खनिकों के लिए खोज एवं बचाव अभियान फिर से शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा।

अभियान के प्रवक्ता आर सुसंगी ने बताया कि ओडिशा के एक दल द्वारा लाए गए 10 पंपों में से केवल एक ही का इस्तेमाल पास की खाली खदान में किया गया है।

सुसंगी ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि कोल इंडिया के हाई पावर पंप का इस्तेमाल आज बाद में किया जाएगा। अभी बहुत सारी तैयारियां चल रही हैं।’’ 

उन्होंने आपदा के 21वें दिन अभियान के बारे में बताया कि नौसेना और एनडीआरएफ के गोताखोर उस मुख्य शाफ्ट के अंदर जाएंगे जहां 13 दिसंबर को घटना घटित हुई है और जलस्तर को मापेंगे ताकि खोज एवं बचाव अभियान को फिर से शुरू करने पर निर्णय किया जा सके।

सुसंगी ने कहा कि इस कवायद का मकसद यह पता लगाना है कि खाली खदान, 370 फुट गहरी खदान से जुड़ी हुई है या नहीं जिसमें 15 खनिक फंसे हुए हैं।

मंगलवार को, पास की शाफ्ट में जलस्तर छह इंच (आधा फुट) नीचे गया था लेकिन जब नौसेना और एनडीआरएफ के गोताखोर मुख्य शाफ्ट के अंदर गए तो पता चला कि यह 370 फुट गहरी खदान से जुड़ी हुई नहीं है। गौरतलब है कि पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की 370 फुट गहरी अवैध कोयला खदान में 13 दिसंबर से 15 खनिक फंसे हुए हैं।

Web Title: Meghalaya mine disaster: Navy and NDRF divers to go down to measure afresh water level

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे