मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा ने विकास के प्रतिमान स्थापित किए, इन राज्यों पर देश को गर्व: उपराष्ट्रपति

By भाषा | Published: January 21, 2021 12:14 PM2021-01-21T12:14:58+5:302021-01-21T12:14:58+5:30

Meghalaya, Manipur and Tripura set development paradigms; country proud on these states: Vice President | मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा ने विकास के प्रतिमान स्थापित किए, इन राज्यों पर देश को गर्व: उपराष्ट्रपति

मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा ने विकास के प्रतिमान स्थापित किए, इन राज्यों पर देश को गर्व: उपराष्ट्रपति

नयी दिल्ली, 21 जनवरी उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्थापना के बाद से तीनों राज्यों ने विकास के जो प्रतिमान स्थापित किए हैं और उन पर सारे देश को गर्व है।

गौरतलब है कि मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा 1972 में आज के ही दिन पूर्ण राज्य बने ।

उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य दिवस पर तीनों प्रदेशों के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं । ’’

नायडू ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र पर प्रकृति और संस्कृति की असीम अनुकम्पा रही है और लोगों में जीवन के प्रति अद्भुत जिजीविषा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्र की सामाजिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधता में, पूर्वोत्तर क्षेत्र का विशिष्ट योगदान रहा है। यहां के लोगों ने अपनी स्वस्थ जीवन शैली से पूरे देश को राह दिखाई है।’’

वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘ अपनी स्थापना के बाद से तीनों राज्यों ने विकास के जो प्रतिमान स्थापित किए हैं, उन पर सारे देश को गर्व है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी यह विकास यात्रा निर्बाध चलती रहेगी। इस विशेष दिवस पर हार्दिक बधाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya, Manipur and Tripura set development paradigms; country proud on these states: Vice President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे