मेघालय के राज्यपाल ने असम के साथ अंतरराज्यीय सीमा विवाद वार्ता के लिए तीन समितियां बनाईं

By भाषा | Updated: September 8, 2021 20:41 IST2021-09-08T20:41:59+5:302021-09-08T20:41:59+5:30

Meghalaya Governor forms three committees to negotiate inter-state border dispute with Assam | मेघालय के राज्यपाल ने असम के साथ अंतरराज्यीय सीमा विवाद वार्ता के लिए तीन समितियां बनाईं

मेघालय के राज्यपाल ने असम के साथ अंतरराज्यीय सीमा विवाद वार्ता के लिए तीन समितियां बनाईं

शिलॉन्ग, आठ सितंबर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने असम के साथ अंतरराज्यीय सीमा विवाद निपटाने के लिए तीन क्षेत्रीय समितियों का गठन किया है। तीनों समितियों के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री हैं और ये समितियां राज्य की सीमा पर छह विवादित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेंगी।

अधिकारी ने बुधवार को बताया कि समितियों के सदस्यों को पड़ोसी राज्य में अपने समकक्षों के साथ चर्चा करने के लिए कहा गया है, जहां इसी तरह की समितियां बनाई गई हैं।समितियां दोनों पक्षों के दावों और प्रतिदावों को सत्यापित करेंगी व मतभेदों विशेषकर विवादित क्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों से जुड़े मामलों में, को दूर करेंगी।

विवादित छह क्षेत्र पश्चिम खासी हिल्स जिले में ताराबाड़ी, गिजांग और हाहिम, पूर्वी जयंतिया हिल्स में रातचेरा और री-भोई जिले में बोकलापारा और खानापारा-पिलंगटा हैं।

मुख्य सचिव एमएस राव द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसोंग उस समिति का नेतृत्व करेंगे जो तीन स्थानीय विधायकों के साथ री-भोई जिले के लिए समन्वय करेगी, जबकि पीएचई मंत्री आर तोंगखर पश्चिम खासी हिल्स जिले के लिए गठित समिति की अध्यक्षता करेंगे और पूर्वी जयंतिया हिल्स के लिए बने पैनल के प्रमुख परिवहन मंत्री स्नियाभलंग धर होंगे। जिलों में उपायुक्तों को समितियों को सचिवीय स्तर की और साजो समान से जुड़ी सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है।

क्षेत्रीय समितियां स्थानीय लोगों, स्वायत्त जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों से बात करेगी व उनकी धारणाओं के बारे में जानेंगी और ‘‘गांवों की भौगोलिक स्थिति की संस्थापना करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya Governor forms three committees to negotiate inter-state border dispute with Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे