मेघालय सरकार पूर्वी खासी हिल्स जिले में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया

By भाषा | Updated: May 8, 2021 20:43 IST2021-05-08T20:43:25+5:302021-05-08T20:43:25+5:30

Meghalaya government extended lockdown in East Khasi Hills district till 17 May | मेघालय सरकार पूर्वी खासी हिल्स जिले में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया

मेघालय सरकार पूर्वी खासी हिल्स जिले में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया

शिलांग, आठ मई मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रिस्टन तिनसॉन्ग ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए मेघालय सरकार ने शनिवार को पूर्वी खासी हिल्स जिले में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया।

राज्य की राजधानी शिलांग पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित है।

इससे पहले, पांच मई की सुबह आठ बजे से 10 मई को रात आठ बजे तक जिले में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था।

पूर्वोत्तर राज्य में शुक्रवार को सामने आए कोविड-19 के 297 मामलों में से 180 अकेले पूर्वी खासी हिल्स में आए थे।

शुक्रवार तक मेघालय में कोविड-19 से कुल 199 मौत हो चुकी है, जिनमें से 168 मौतें इसी जिले में हुई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में सप्ताहांत लॉकडाउन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा के शेष पेपर अगले आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya government extended lockdown in East Khasi Hills district till 17 May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे