मेघालय: बम धमाके में एनसीपी के विधान सभा चुनाव उम्मीदवार समेत चार की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 19, 2018 10:46 AM2018-02-19T10:46:23+5:302018-02-19T11:07:13+5:30

मेघालय की 60 विधान सभा सीटों के लिए 27 फ़रवरी को मतदान होना है। चुनाव परिणाम तीन मार्च को आएगा।

Meghalaya Assembly Election 2018: NCP Candidate Jonathone Sangm and 3 Others Killled in IED Blast | मेघालय: बम धमाके में एनसीपी के विधान सभा चुनाव उम्मीदवार समेत चार की मौत

मेघालय: बम धमाके में एनसीपी के विधान सभा चुनाव उम्मीदवार समेत चार की मौत

मेघालय में रविवार (18 फ़रवरी) की रात को एक आईईडी बम धमाके में चार लोगों की मौत हो गई। मारे गये लोगों में मेघालय विधान सभा चुनाव के एक प्रत्याशी की भी मृत्यु हो गई। नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जोनाथन एन संगमा और उनके दो सुरक्षा अधिकारी और दो पार्टी कार्यकर्ता ईस्ट गारो हिल्स से वापस आ रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी आईईडी धमाके की चपेट में आ गई।

जिलाधिकारी रामकुमार एस ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल से चार लोगों के शव मिले हैं। मेघालय में विधान सभा की कुल 60 सीटे हैं जिनके लिए 27 फ़रवरी को मतदान होना है। चुनाव परिणाम तीन मार्च को आएंगे। 

राज्य के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने जोनाथन एन संगमा एवं अन्य की मौत पर ट्वीट करके शोक जताया। मुकुल संगमा ने ट्वीट किया, "जोनाथन संगमा की असमय मृत्यु की खबर सुनकर बुरी तरह आहत हूँ। मेरी भावनाएँ उनके परिजनों और प्रियजनों के साथ हैं। मासूमों का खून बहाने से मेघालय की शांति नहीं भंग होगी। " साल 2013 के विधान सभा चुनाव के दौरान भी जोनाथन संगमा को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसे देखते हुए पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी। 

मेघालय कांग्रेस के नेता और सांसद विंसेंट पाला ने जोनाथन संगमा की मृत्यु पर शोक जताया। पाला ने जोनाथन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "हम हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम जोनाथन और उनके परिवार के साथ हैं। मेघालय जैसे राज्य में ऐसी घटनाएँ नहीं होनी चाहिए।"

नागालैंड की 60 विधान सभा सीटों के लिए 27 फ़रवरी को मतदान होगा। रविवार (18 फ़रवरी) को त्रिपुरा की 60 विधान सभा सीटों के लिए मतदान हुआ। त्रिपुरा में करीब 78 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड तीनों राज्यों की विधान सभा चुनाव की मतगणना तीन मार्च को होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।

Web Title: Meghalaya Assembly Election 2018: NCP Candidate Jonathone Sangm and 3 Others Killled in IED Blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे