आखिरकार 130 दिन बाद ठीक होकर अस्पताल से घर लौटा शख्स, 16 तक पहुंच गया था ऑक्सीजन लेवल

By विनीत कुमार | Published: September 16, 2021 07:48 AM2021-09-16T07:48:45+5:302021-09-16T13:10:22+5:30

मेरठ के विश्वास सैनी आखिरकार 130 दिन बाद अस्पताल में बिताने के बाद कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए हैं। एक समय उनका ऑक्सीजन लेवल 16 पहुंच गया था।

Meerut News COVID 19 patient was discharged from hospital after 130 days | आखिरकार 130 दिन बाद ठीक होकर अस्पताल से घर लौटा शख्स, 16 तक पहुंच गया था ऑक्सीजन लेवल

कोरोना से ठीक होकर 130 बाद अस्पताल से घर लौटा शख्स (फोटो-एएनआई)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में खतरनाक कोरोना महामारी से जंग के बाद एक शख्स 130 दिन बाद सही-सलामत अस्पताल से अपने घर लौटा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार न्यूटीमा अस्पताल के डॉक्टर अवनीत राणा ने ये जानकारी दी।

डॉ. राणा के अनुसार मरीज विश्वास सैनी 28 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। डॉ. राणा ने बताया, 'विश्वास सैनी को शुरू में घर में ही रखा गया था। हालांकि बाद में उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका ऑक्सीजन लेवल 16 पहुंच गया था और ऐसे में हमने उन्हें एक महीने तक वेंटिलेटर पर रखा।'

डॉक्यर के अनुसार एक समय स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी लेकिन मरीज की इच्छाशक्ति ने महमारी से जंग में अहम भूमिका निभाई और वह 130 दिन बाद अपने घऱ लौटने में कामयाब रहा।

'लोगों को मरते देख मैं भी डर गया था'

अस्पताल में 130 दिन गुजारने के बाद घर लौटे विश्वास सैनी ने बताया, 'इतने लंबे समय बाद परिवार के पास वापस लौटना एक सुखद अहसास है।' विश्वास सैनी ने साथ ही कहा कि अस्पताल में उनके चारों ओर हो रही मरीजों की मौत को देखकर वे भी बहुत चिंतित थे और डर गए थे।

उन्होंने कहा, 'जब मैंने अस्पताल में लोगों को मरते देखा, तो मैं चिंतित हो गया था। लेकिन मेरे डॉक्टर ने मुझे प्रेरित किया और मुझे अपने ठीक होने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।' 

डॉक्टर के मुताबिक विश्वास की हालत अभी स्थिर है और उन्हें फिलहाल करीब तीन से चार घंटे तक ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं है। हालांकि, कभी-कभी ऑक्सीजन सिलेंडर के बगैर चार घंटे बिताने के बाद मरीज को इसकी जरूरत पड़ सकती है और उनकी दवा भी अभी चल रही है।

Web Title: Meerut News COVID 19 patient was discharged from hospital after 130 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे