दिल्ली जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठीं मेधा पाटकर को अनुमति मिली

By भाषा | Published: November 27, 2020 09:06 PM2020-11-27T21:06:26+5:302020-11-27T21:06:26+5:30

Medha Patkar got permission to sit on a dharna demanding to go to Delhi | दिल्ली जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठीं मेधा पाटकर को अनुमति मिली

दिल्ली जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठीं मेधा पाटकर को अनुमति मिली

आगरा, 27 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने की मांग को लेकर आगरा में धरना पर बैठीं नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर को शुक्रवार की शाम पांच बचे गंतव्य पर जाने की अनुमति दे दी गई।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने रवि कुमार ने बताया, ‘‘पाटकर के साथ दिल्ली जाने के लिए पांच-छह वाहनों का काफिला था। उन्हें शुक्रवार शाम पांच बजे दिल्ली जाने की अनुमति दे दी गई।’’

अधिकारी ने बताया कि किसानों के आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहीं पाटकर को आगरा-धौलपुर सीमा पर रोका गया था, जिसके बाद उनके समर्थन में किसानों ने रास्ता जाम कर दिया।

पाटकर को दिल्ली जाने की अनुमति मिलने के साथ ही उनके समर्थन में सड़क पर बैठे किसानों ने रास्ता खोल दिया है और वहां से हट गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medha Patkar got permission to sit on a dharna demanding to go to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे