MBOSE Tura SSLC 10th Results 2018 Meghalaya Board: कल जारी होगा मेघालय बोर्ड 10वीं/SSLC का रिजल्ट, mbose.in पर करें चेक
By धीरज पाल | Published: May 24, 2018 06:00 PM2018-05-24T18:00:42+5:302018-05-24T18:00:42+5:30
MBOSE Tura Meghalaya SSLC 10th Results 2018: कल यानी 25 मई को मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 10वीं के नतीजे जारी करेगा। मेघालय बोर्ड (MBOSE Tura Meghalaya Board) की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in, megresults.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। पिछले साल मेघायल बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट 23 मई को जारी किए गए थे।
मेघालय बोर्ड 10वीं/SSLC के छात्रों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल यानी 25 मई को जारी करेगा। यह रिजल्ट (MBOSE Tura Meghalaya SSLC Results 2018) मेघालय बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in पर जाकर देखा जा सकता है। हालांकि रिजल्ट के समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनीं है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही MBOSE 10वीं के नतीजे सुबह 11 बजे तक जारी किया जा सकता है।
वहीं, बोर्ड 12वीं कक्षा के विषय आर्ट के परिणाम कल जारी करेगा। बता दें कि इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुईं और 19 मार्च को समाप्त हुईं।
इन स्टेप्स से देख सकते हैं रिजल्ट (MBOSE Meghalaya Board Results 2018)
1. नतीजे मेघालय बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in लिंक पर क्लिक करें। या अन्य वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं।
2. छात्र रिजल्ट (MBOSE Class 10th Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।
4. रिजल्ट MBOSE Tura Result 2018 आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें।
इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में कुल 54 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे। जिसमें लगभग 23 हजार से अधिक छात्र और 27 हजार से अधिक छात्राओं ने एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड किया था। पिछले साल मेघायल बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट 23 मई को जारी किए गए थे। इसमें कुल 54.04 फीसदी छात्र पास हुए। पिछले साल 2 छात्रों ने टॉप किया था।
मेघालय बोर्ड के बारे में
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board of School Education) की स्थापना 25 सितंबर 1973 को हुई थी। इसका मुख्यालय तुरा में है। वर्तमान में इस बोर्ड से करीब 1400 स्कूल जुड़े हुए हैं। मेघालय में 12वीं बोर्ड (Meghalaya Class 12 Result 2018) के साइंस, कॉमर्स, आर्ट की परीक्षा के रिजल्ट एक साथ ही जारी होंगे. जिसे मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जारी किया जाएगा।