MBOSE Meghalaya SSLC 10th Results 2018: खत्म हुआ इंतजार, जारी हुए मेघालय बोर्ड 10वीं/SSLC के नतीजे, यहां करें चेक

By धीरज पाल | Published: May 25, 2018 10:30 AM2018-05-25T10:30:45+5:302018-05-25T10:30:45+5:30

MBOSE Tura Meghalaya SSLC 10th Results 2018: मेघालय बोर्ड हर साल मार्च से अप्रैल के महीने में  बोर्ड 10वीं/SSLC के एग्जाम आयोजित कराता है। बोर्ड ने आज मेघालय बोर्ड 10वीं/SSLC के नतीजे जारी कर दिया है। मेघालय बोर्ड (MBOSE Tura Meghalaya Board) की ऑफिशियल वेबसाइट www.mbose.in  पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि पिछले साल मेघायल बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट 23 मई को जारी किए गए थे।

MBOSE Meghalaya SSLC 10th Results 2018: mbose.in MBOSE SSLC 10th Result 2018 Meghalaya Board Results Declared on mbose.in | MBOSE Meghalaya SSLC 10th Results 2018: खत्म हुआ इंतजार, जारी हुए मेघालय बोर्ड 10वीं/SSLC के नतीजे, यहां करें चेक

MBOSE Meghalaya SSLC 10th Results 2018

मेघालय, 25 मई: लंबे वक्त इंतजार के बाद मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं/SSLC के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने यह रिजल्ट आज करीब ... बजे जारी किया है। रिजल्ट को लेकर मेघालय बोर्ड के 10वीं के छात्रों में काफी उत्सुकता दिखी। बोर्ड ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा की। छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in  पर जाकर अपने रिजल्ट (MBOSE Tura Meghalaya SSLC Results 2018) देख सकते हैं। बता दें कि इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुईं और 19 मार्च को समाप्त हुईं।

SMS द्वारा प्राप्त करें मेघालय बोर्ड 10वीं के रिजल्ट - 

MG10 rollno to 58888
SMS - MBOSE10ROLLNUMBER - 56263 नंबर पर भेजें- 

ऐसे देखें छात्र अपने नतीजे- 

1. नतीजे मेघालय बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in लिंक पर क्लिक करें। या अन्य वेबसाइट  megresults.nic.in पर जाएं।
2. छात्र रिजल्ट  (MBOSE Class 10th Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें। 
4.  रिजल्ट MBOSE Tura Result 2018 आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें। 

मेघालय बोर्ड के बारे में
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board of School Education) की स्थापना 25 सितंबर 1973 को हुई थी। इसका मुख्यालय तुरा में है। वर्तमान में इस बोर्ड से करीब 1400 स्कूल जुड़े हुए हैं। मेघालय में 12वीं बोर्ड  (Meghalaya Class 12 Result 2018) के साइंस, कॉमर्स, आर्ट की परीक्षा के रिजल्ट एक साथ ही जारी होंगे. जिसे मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in   पर  जारी किया जाएगा।

इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में कुल 54 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे। जिसमें लगभग 23 हजार से अधिक छात्र और 27 हजार से अधिक छात्राओं ने एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड किया था। जबकि लगभग 11 हजार छात्र एग्जाम में शामिल नहीं हो सकें। पिछले साल मेघायल बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट 23 मई को जारी किए गए थे। इसमें कुल 54.04 फीसदी छात्र पास हुए। पिछले साल 2 छात्रों ने टॉप किया था। 
 

English summary :
Meghalaya Board SSLC Results 2018: The Meghalaya Board of School Education (MBOSE) will declare class 10th results 2018 also called MBOSE Tura SSLC results 2018 in 25th May 2018 on official website mbose.in . Students who appeared in the SSLC class 10th Board examination can check their MBOSE Class 10th Results 2018 marks on megresults.nic.in or mbose.in.


Web Title: MBOSE Meghalaya SSLC 10th Results 2018: mbose.in MBOSE SSLC 10th Result 2018 Meghalaya Board Results Declared on mbose.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे