उत्तर दिल्ली के आयुर्वेदिक अस्पताल में महापौर ने पोस्ट-कोविड केंद्र का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 19:56 IST2021-06-07T19:56:34+5:302021-06-07T19:56:34+5:30

Mayor inaugurates post-Covid center at Ayurvedic Hospital in North Delhi | उत्तर दिल्ली के आयुर्वेदिक अस्पताल में महापौर ने पोस्ट-कोविड केंद्र का उद्घाटन किया

उत्तर दिल्ली के आयुर्वेदिक अस्पताल में महापौर ने पोस्ट-कोविड केंद्र का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, सात जून उत्तर दिल्ली के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में पोस्ट-कोविड सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया । इलाके के महापौर ने इसकी जानकारी दी ।

उत्तर दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में छह आयुर्वेदिक पंचकर्मा अस्पताल है, जो प्रशांत विहार, पद्म नगर, करमपुरा, बेगमपुर, राजेंद्र नगर तथा हैदरपुर में ​स्थित है और कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों के लिये इन अस्पतालों में कोविड देखभाल केंद्र बनाये जायेंगे ।

नयी दिल्ली नगर निगम ने बताया कि सोमवार को प्रकाश ने प्रशां​त विहार स्थित अस्पताल में पोस्ट-कोविड देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया ।

उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली नगर निगम ने उन मरीजों के लिये इस सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया है जो कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो गये हैं ताकि तेजी से उन्हें सामान्य स्थिति में लाया जा सके ।

चि​कित्सा विशेषज्ञों के अनुसार कोविड—19 से ठीक होने वाले कई मरीजों में दांत, त्वचा, बाल, आंख एवं नाखुन से संबंधित जटिलतायें देखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayor inaugurates post-Covid center at Ayurvedic Hospital in North Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे