बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पा जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा जनता ने अपने दिल पर पत्थर रखकर बीजेपी को हराया है।उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी गलत नीतियों की वजह से हारी है। उन्होंने कहा 'बीजेपी से जनता परेशान हो चुकी है।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों के शासन में यहां काफी उपेक्षा हुई है। आजादी के बाद केंद्र और राज्य में ज्यादातर यहां कांग्रेस ने ही राज किया है। मगर कांग्रेस के राज में लोगों का भला नहीं हो पाया। अगर कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के साथ मिलकर विकास का काम सही से किया होता तो बसपा को अलग पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।
इसके साथ ही मायावती ने मध्य प्रदेस में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस और हमारी सोच नहीं मिलती है।बावजूद इसके हम बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस को समर्थन देंगे। उन्होंने कहा अगर कांग्रेस को जरूरत पड़ी तो बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए हम उसका समर्थन करेंगे।समर्थन देंगे।
बता दें कि राजस्थान में बीएसपी के पास 6 तो वहीं मध्य प्रदेश में बीएसपी के पास दो सीटें है।