मायावती ने एमपी के दमोह में दलितों की हुई हत्या पर घेरा शिवराज सरकार को, बोलीं- "घटना अंधे युग जैसी, जितनी निंदा की जाए कम है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 25, 2022 06:51 PM2022-10-25T18:51:28+5:302022-10-25T18:55:39+5:30

बसपा प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश के दमोह में दलित परिवार के सदस्यों की हत्या पर नाराजगी जताते हुए सूबे के भाजपा शासित शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जबरदस्त हमला किया है। मायावती ने कहा कि घटना ने अंधे युग की याद दिला दी।

Mayawati slams Shivraj government over the killing of Dalits in MP's Damoh, saying - "The incident is like a blind age, the amount to be condemned is less" | मायावती ने एमपी के दमोह में दलितों की हुई हत्या पर घेरा शिवराज सरकार को, बोलीं- "घटना अंधे युग जैसी, जितनी निंदा की जाए कम है"

फाइल फोटो

Highlightsमायावती ने एमपी के दमोह में अगड़ी जाति के लोगों द्वारा की गई दलितों की हत्या पर व्यक्त की नाराजगीमायावती ने ट्वीट करके कहा कि शिवराज सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है दलितों की हत्या ने अंधकार युग जैसी घटना को ताजा कर दिया, यह बेहद निंदनीय है

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश के दमोह में दबंग अगड़ी जाति के लोगों द्वारा दलित परिवार किये गये हमले की तीखी निंदा करते हुए सूबे के भाजपा शासित शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जबरदस्त हमला किया है। बसपा नेत्री मायावती ने ट्विटर पर शिवराज सरकार के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने में असफल रही है।

बसपा प्रमुख मायावती एक के बाद दो ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश शासन की कड़ी आलोचना की। मायावती ने अपने पहले ट्वीट में दलित परिवार पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा, "मध्यप्रदेश में भी दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी। आज ही दमोह जिले के देवरांन में दबंगों ने दलित परिवार पर अन्धाधुन्ध फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी। बाकी घायलों ने भागकर जान बचाई। इस हृदयविदारक घटना की जितनी  निन्दा की जाए वह कम।"

वहीं दूसरे ट्वीट में दलित परिवार के उत्पीड़न के लिए शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, "यह अंधकार युग जैसी ताजा घटना मध्यप्रदेश बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ गरीबों, दलितों, आदिवासियों व महिलाओं आदि की सुरक्षा के मामले में सरकारी विफलता की पोल खोलती है। सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध नरमी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग।"

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के दमोह स्थित देवरांन में दलित और अगड़ी जाति के परिवार के बीच हुए संघर्ष में दलित परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। दमोह पुलिस कीओर से जारी सूचना के मुताबित देवरान में मंगलवार की सुबह जगदीश पटेल परिवार के सदस्यों ने घमंडी परिवार के सदस्यों पर हमला किया और गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

पुलिस ने घटना में आरोपी जगदीश के परिवार के छह लोगों को नामजद किया है। घटना को अंजाम देने के बाद सारे अभियुक्त घटनास्थल से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, वही गोली से घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर सूबे के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं और गांव में फैले तनाव पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से मिपटने के लिए घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल की भी तैनाती की गई है। 

Web Title: Mayawati slams Shivraj government over the killing of Dalits in MP's Damoh, saying - "The incident is like a blind age, the amount to be condemned is less"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे