एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, बैठक में नहीं होंगी शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2019 09:57 AM2019-06-19T09:57:51+5:302019-06-19T09:57:51+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'एक देश एक चुनाव' के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगी। ममता ने केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को चिठ्ठी लिखकर इस बात की सूचना दी है।

mayawati slams narendra modi on one nation one election | एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, बैठक में नहीं होंगी शामिल

एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, बैठक में नहीं होंगी शामिल

Highlightsममता बनर्जी और एन चंद्रबाबू नायडू सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे।कांग्रेस एक राष्ट्र, एक चुनाव का विरोध कर सकती है।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र की एक राष्ट्र, एक चुनाव पर आहूत सर्वदलीय बैठक पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव कभी कोई समस्या नहीं हो सकती है और न ही चुनाव को कभी धन के व्यय-अपव्यय से तौलना उचित है। देश में ’एक देश, एक चुनाव’ की बात वास्तव में गरीबी, महंगाई, बेरोजबारी, बढ़ती हिंसा जैसी ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान बांटने का प्रयास व छलावा मात्र है।

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा, बैलेट पेपर के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र व संविधान को असली खतरे का सामना है। ईवीएम के प्रति जनता का विश्वास चिन्ताजनक स्तर तक घट गया है। ऐसे में इस घातक समस्या पर विचार करने हेतु अगर आज की बैठक बुलाई गई होती तो मैं अवश्य ही उसमें शामिल होती।  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर चर्चा के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'एक देश एक चुनाव' के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगी। ममता ने केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को चिठ्ठी लिखकर इस बात की सूचना दी है। इसके अलावा टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।

Web Title: mayawati slams narendra modi on one nation one election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे