पुलिस हिरासत में सफाई कर्मी की मौत पर मायावती ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

By भाषा | Published: October 21, 2021 12:59 PM2021-10-21T12:59:56+5:302021-10-21T12:59:56+5:30

Mayawati raised questions on law and order on the death of a sweeper in police custody | पुलिस हिरासत में सफाई कर्मी की मौत पर मायावती ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

पुलिस हिरासत में सफाई कर्मी की मौत पर मायावती ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

लखनऊ, 21 अक्टूबर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आगरा में पुलिस हिरासत में एक सफाई कर्मी की मौत के मामले को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

मायावती ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, "गोरखपुर में पुलिस द्वारा होटल में एक व्यापारी की दुःखद हत्या के बाद अब आगरा में पुलिस हिरासत में एक दलित सफाईकर्मी की मौत से वर्तमान भाजपा सरकार पुनः कठघरे में खड़ी है। सरकार अपनी पुलिस व्यवस्था में जरूरी सुधार लाए, यही बसपा की मांग है।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "आगरा में पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत की अति-दुःखद घटना के संबंध में गयाचरण दिनकर के नेतृत्व में बसपा का एक प्रतिनिधिमण्डल आज आगरा जाकर घटना के दोषियों को सजा व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रशासन से मिलेगा, पीड़ित परिवार से भी मुलाकात करेगा।"

गौरतलब है कि आगरा के जगदीश पुरा थाने में अरुण वाल्मीकि नामक सफाई कर्मी की पुलिस हिरासत में कथित रूप से पिटाई के कारण मंगलवार रात को मौत हो गई थी। वाल्मीकि पर थाने के माल खाने से 25 लाख रुपए चोरी करने का आरोप था। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और राज्य सरकार की तरफ से जिला प्रशासन ने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए की सहायता का ऐलान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayawati raised questions on law and order on the death of a sweeper in police custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे