प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला तो इस सीट से चुनाव लड़ेंगी बसपा सुप्रीमो, रैली में मायावती ने बताया दिल्ली जाने का रास्ता

By पल्लवी कुमारी | Published: May 7, 2019 09:58 AM2019-05-07T09:58:24+5:302019-05-07T09:58:24+5:30

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने मायावती के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में एक सांसद न होने व लोकसभा चुनाव न लड़ने के बावजूद मायावती प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं।

Mayawati hints PM ambition says if need i contest ambedkar nager seat Lok Sabha election 2019 | प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला तो इस सीट से चुनाव लड़ेंगी बसपा सुप्रीमो, रैली में मायावती ने बताया दिल्ली जाने का रास्ता

बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

Highlightsराम विलास पासवान ने चुटकी लेते हुए कहा कि गठबंधन में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन है, यह किसी को पता ही नहीं है।बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए अंबेडकर नगर लोकसभा सीट एक सेफ सीट मानी जाती है।

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने बड़ा बयान दिया है। मायावती ने उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला तो अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना पसंद करेंगी। 15 सालों से चुनाव से दूर रहने वाली मायावती ने कहा कि  अंबेडकर नगर सीट से चुनाव लड़ने का कारण भी है क्योंकि अंबेडकर नगर से ही दिल्ली का रास्ता जाता है। अगर जरूरत पड़ी तो यहीं से चुनाव लडूंगी। मायावती ने अंबेडकर नगर से तीन बार चुनाव जीता है। हालांकि मायावती ने खुलकर नहीं कहा कि वह पीएम बनने के लिए इच्छुक हैं लेकिन उनके इशारे उसी ओर हैं।

मायावती ने रैली में यह भी कहा, अब नमो-नमो का वक्त खत्म हो गया है अब जय भीम करने का वक्त है। अंबेडकर नगर की रैली में वहां एक पोस्टर भी लगी थी, जिसमें मायावती संसद भवन के बाहर खड़ी हैं और उसपर प्रधानमंत्री लिखा हुआ था।  

मायावती के लिए अंबेडकर नगर सेफ सीट मानी जाती है। मायावती अंबेडकर नगर सीट से 1989, 1998, 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में जीती हैं। मायावती अंबेडकर नगर सीट 1989, 1998, 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में जीत हैं। जब मायावती इस सीट से चुनाव नहीं लड़ीं तब भी ये सीट बसपा के ही खाते में जाती रही है। 2009 में भी यह सीट बसपा के पास ही थी। 

राम विलास पासवान ने प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने पर मायावती पर कसा तंज 

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने मायावती के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में एक सांसद न होने व लोकसभा चुनाव न लड़ने के बावजूद मायावती प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं।

राम विलास पासवान ने चुटकी लेते हुए कहा कि गठबंधन में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन है, यह किसी को पता ही नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमारे यहां एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के दावेदार के मसले पर विपक्ष बिखरा हुआ है ।'

Web Title: Mayawati hints PM ambition says if need i contest ambedkar nager seat Lok Sabha election 2019