गुना के बसपा प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल, मायावती ने कहा- 'सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 30, 2019 12:24 PM2019-04-30T12:24:19+5:302019-04-30T12:24:19+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में सपा-बसपा-आरएलडी का गठबंधन है। सपा 37 और बसपा 38 सीटों और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अमेठी और रायबरेली में महागठबंधन इस बार अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।

Mayawati comment over Congress on guna lok sabha BSP candidate join congress | गुना के बसपा प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल, मायावती ने कहा- 'सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं'

गुना के बसपा प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल, मायावती ने कहा- 'सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं'

Highlightsमध्य प्रदेश में गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से चार बार चुनाव जीत चुके हैं। 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीम मायावती ने कांग्रेस पर तंज किया है। मायावती ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबरदस्ती बैठा दिया है। असल में गुना लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट से चार बार चुनाव जीत चुके हैं। 

इसी मामले पर मायावती ने तंज करते हुए ट्वीट किया, ''सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं। एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है किन्तु बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी व अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी।''

मायावती ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ''साथ ही, यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए किन्तु बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है। अतः लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है। लोग सावधान रहें।''

बता दें कि यूपी में सपा-बसपा-आरएलडी का गठबंधन है। सपा 37 और बसपा 38 सीटों और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अमेठी और रायबरेली में महागठबंधन इस बार अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। 

Web Title: Mayawati comment over Congress on guna lok sabha BSP candidate join congress