बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती का आज (15 जनवरी) 62वां जन्मदिन है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, अपने 62वें जन्मदिवस पर मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। मायावती ने अभी हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव का जिक्र कर पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर हमला किया।
वहीं, मायावती के बर्थडे को बसपा जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। इस दौरान उनके संघर्षों की किताब ब्लू बुक तैयार की गई है जिसके जरिए वे राजनीति में दोबारा पकड़ मजबूत करेंगी।
गौरतलब है कि मायावती यूपी की सत्ता पर चार बार काबिज हुई हैं। उन्होंने पहली बार साल 1995 में यूपी की सत्ता संभाली और सूबे की पहली दलित महिला सीएम बनीं। हालांकि यह सरकार गठबंधन की थी। वे 13 जून 1995 से 18 अक्टूबर 1995 तक मुख्यमंत्री रहीं। वह साल 2001 में पार्टी की अध्यक्ष भी बनीं। इसके बाद वह दूसरी बार 21 मार्च 1997 से 20 सितंबर 1997, तीसरी बार 3 मई 2002 से 26 अगस्त 2003 और चौथी बार 13 मई 2007 से 6 मार्च 2012 तक यूपी की सीएम रहीं।