जन्माष्टमी का पर्व देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए: उपराष्ट्रपति

By भाषा | Published: August 30, 2021 09:04 AM2021-08-30T09:04:40+5:302021-08-30T09:04:40+5:30

May the festival of Janmashtami bring peace, harmony and prosperity in the country: Vice President | जन्माष्टमी का पर्व देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए: उपराष्ट्रपति

जन्माष्टमी का पर्व देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह पर्व देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए।नायडू ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं । श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान कृष्ण का निष्काम भाव से कर्म करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा रहा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘इस पावन दिवस पर हम सभी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लें। जन्माष्टमी का यह पर्व हमारे देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए।’’ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन जन्माष्टमी के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि लगभग पांच हजार साल पहले द्वापर युग में मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: May the festival of Janmashtami bring peace, harmony and prosperity in the country: Vice President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sri Krishna Janmashtami