मौलाना मदनी का RSS को न्यौता, बोले- आइए आपसी दुश्मनी को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2023 01:51 PM2023-02-11T13:51:17+5:302023-02-11T14:07:57+5:30

मौलाना महमूद मदनी ने कहा, हम आरएसएस और उसके सर संघचालक को न्योता देते हैं, आइए आपसी भेदभाद व दुश्मनी को भूलकर एक दूसरे को गले लगाए और देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाए। उन्होंने कहा, हमें सनातन धर्म के फरोग (रोशनी) से कोई शिकायत नहीं है।

Maulana Madani invited RSS, said - let's forget mutual enmity and embrace each other | मौलाना मदनी का RSS को न्यौता, बोले- आइए आपसी दुश्मनी को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाएं

मौलाना मदनी का RSS को न्यौता, बोले- आइए आपसी दुश्मनी को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाएं

Highlightsमौलाना ने कहा, आरएसएस और भाजपा से हमारी कोई मजहबी अदावत (दुश्मनी) नहीं हैबोले- हमारे नजर में हिंदु व मुसलमान बराबर हैं,हम इंसान के दरमियान कोई फर्क नहीं करते

नई दिल्ली: जमीयत-उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना महमूद असद मदनी शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को दुश्मनी भुलाकर गले लगने का न्यौता दिया है। मदनी ने कहा, हम आरएसएस और उसके सर संघचालक को न्योता देते हैं, आइए आपसी भेदभाद व दुश्मनी को भूलकर एक दूसरे को गले लगाए और देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाए। उन्होंने कहा, हमें सनातन धर्म के फरोग (रोशनी) से कोई शिकायत नहीं है। आपको भी इस्लाम के फरोग से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।

मौलाना ने कहा, आरएसएस और भाजपा से हमारी कोई मजहबी अदावत (दुश्मनी) नहीं है। हमारे नजर में हिंदु व मुसलमान बराबर हैं,हम इंसान के दरमियान कोई फर्क नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि, जमियत ए उलेमा की पॉलिसी रही है कि भारत के तमाम शहरी बराबर हैं, इनके बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए।

मौलाना मदनी दिल्ली के रामलीला मैदान में संगठन के महाधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। जमीयत का महाधिवेशन मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में रामलीला मैदान में शुरू हुआ है। महाधिवेशन का पूर्ण सत्र रविवार को आयोजित होगा। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वालों को सजा देने के लिए एक अलग कानून बनाया जाए।

Web Title: Maulana Madani invited RSS, said - let's forget mutual enmity and embrace each other

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे