मथुरा: चिकित्सकों के बीच हिंसक झड़प की जांच के लिए समिति का गठन

By भाषा | Updated: October 5, 2021 23:07 IST2021-10-05T23:07:01+5:302021-10-05T23:07:01+5:30

Mathura: Committee formed to investigate violent clashes between doctors | मथुरा: चिकित्सकों के बीच हिंसक झड़प की जांच के लिए समिति का गठन

मथुरा: चिकित्सकों के बीच हिंसक झड़प की जांच के लिए समिति का गठन

मथुरा, पांच अक्टूबर मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर डॉक्टरों के बीच हुई हिंसा की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रचना गुप्ता ने कहा, ‘‘समिति में एसीएमओ डॉ. पी के गुप्ता, एसीएमओ डॉ. दिलीप कुमार और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी डी गौतम शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा कि समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि तीन सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों के बीच सीएमओ कार्यालय के बाहर हुई झड़प का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

गुप्ता ने कहा कि जब डॉक्टरों के बीच झगड़ा हुआ तो वह वहां मौजूद नहीं थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Committee formed to investigate violent clashes between doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे