माथेरान टॉय ट्रेन सेवा चार नवंबर से बहाल होगी

By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:42 IST2020-11-03T22:42:22+5:302020-11-03T22:42:22+5:30

Matheran toy train service to be restored from November 4 | माथेरान टॉय ट्रेन सेवा चार नवंबर से बहाल होगी

माथेरान टॉय ट्रेन सेवा चार नवंबर से बहाल होगी

मुंबई, तीन नवंबर मुंबई के लोकप्रिय हिल स्टेशन माथेरान में करीब आठ महीने बाद चार नवंबर से टॉय ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। कोविड-19 के मद्देनजर यह सेवा मार्च में निलंबित की गई थी।

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार छोटी लाइन (नेरो गेज) नेरल-माथेरान के अमन लॉज-माथेरान खंड पर चार शटल वाली सेवा शुरू होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार पहली शटल सेवा माथेरान से सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी जबकि अंतिम सेवा अमन लॉज स्टेशन से शाम चार बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। छोटी लाइन ट्रेन में तीन द्वितीय श्रेणी, एक प्रथम श्रेणी और दो सामान्य कोच होंगे। यात्रियों को कोविड-19 संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

पिछले महीने मुख्यमंत्री ने रेलवे से इस खंड में सेवा बहाल करने का आग्रह किया था क्योंकि यहां यात्रा का साधन सिर्फ घोड़े और हाथ से चलने वाली गाड़ियां हैं।

मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि नेरल-माथेरान ट्रेन सेवा बहाल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

Web Title: Matheran toy train service to be restored from November 4

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे