माता अमृतानंदमयी मठ पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार को देगा 5 लाख रुपये की मदद

By भाषा | Published: February 19, 2019 04:33 PM2019-02-19T16:33:13+5:302019-02-19T16:34:56+5:30

आध्यात्मिक संगठन माता अमृतानंदमयी मठ पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद देगा।

Mata Amritanand math will donate 5 lakh rupees to martyred CRPF jawans faimly in Pulwama attack | माता अमृतानंदमयी मठ पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार को देगा 5 लाख रुपये की मदद

माता अमृतानंदमयी मठ पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार को देगा 5 लाख रुपये की मदद

आध्यात्मिक संगठन माता अमृतानंदमयी मठ पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद देगा। जम्मू-कश्मीर में अवंतीपुरा के निकट यह हमला बीते सप्ताह 14 फरवरी को हुआ।

माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ यह हमारा धर्म है कि हम इन बहादुर सिपाहियों के परिवारों की मदद करें जो देश की रक्षा के अपने धर्म का पालन करते हुए शहीद हो गए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और परिजनों के साथ हैं।’’ 

उल्लेखनीय है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कम से कम 40 जवानों की मौत हो गई और करीब चार से पांच जवान घायल हुए हैं। यह हमला तब हुए जब सीआरपीएफ के 2500 जवानों का काफिला वहां से गुजर रहा था।

अमृतानंदमयी मठ देश भर में गरीबों की उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर मदद करता है।

Web Title: Mata Amritanand math will donate 5 lakh rupees to martyred CRPF jawans faimly in Pulwama attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे