छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने चार वाहनों में लगाई आग

By भाषा | Published: February 10, 2021 11:59 AM2021-02-10T11:59:30+5:302021-02-10T11:59:30+5:30

Maoists set fire to four vehicles in Dantewada district of Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने चार वाहनों में लगाई आग

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने चार वाहनों में लगाई आग

दंतेवाड़ा, 10 फरवरी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में लगे मशीनों और वाहनों में आग लगा दी।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बुधवार को बताया कि नक्सलियों ने जिले के बचेली और नेरली गांव के मध्य चार वाहनों में आग लगा दी।

पल्लव ने बताया कि बचेली और नेरली के मध्य रेलवे लाइन के दोहरीकरण का निर्माण कार्य चल रहा है। हथियारबंद नक्सली मंगलवार शाम वहां पहुंचे और उन्होंने एक जेसीबी मशीन, एक पोकलेन मशीन और दो अन्य वाहनों में आग लगा दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया और नक्सलियों की खोज शुरू की गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के लगभग 20 नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maoists set fire to four vehicles in Dantewada district of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे