ओडिशा के मल्कानगिरि जिले में माओवादियों के शिविर का भंडाफोड़
By भाषा | Updated: October 17, 2021 22:00 IST2021-10-17T22:00:34+5:302021-10-17T22:00:34+5:30

ओडिशा के मल्कानगिरि जिले में माओवादियों के शिविर का भंडाफोड़
मल्कानगिरि(ओडिशा), 17 अक्टूबर ओडिशा पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर राज्य के मल्कानगिरि जिले में माओवादियों के शिविर का भंडाफोड़ कर वहां से विस्फोटक तथा नक्सली सामग्री जब्त की है। वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सहाय मीणा ने बताया कि यह शिविर तुलसी पहाड़ी के शिखर पर स्थित था।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि 14 अक्टूबर को इलाके में माओवादी जमा हुए हैं जिसके बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी), जिला स्वयंसेवक बल और सीमा सुरक्षा बल ने अगले दिन संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और इसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई।
मीणा ने बताया, ‘‘नक्सली पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर शिविर से फरार होने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से आठ डेटोनेटर और माओवादी साहित्य से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।