राहुल गांधी को लिखे पत्र पर बोले मनसुख मंडाविया- पहले मैंने विशेषज्ञों के विचार लिए, इसपर मुझसे सवाल करना...

By मनाली रस्तोगी | Published: December 21, 2022 05:03 PM2022-12-21T17:03:00+5:302022-12-21T17:05:33+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लिखे पत्र में उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उचित कोविड दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है।

Mansukh Mandaviya says to ensure that Covid19 does not spread in Rajasthan I took experts' views | राहुल गांधी को लिखे पत्र पर बोले मनसुख मंडाविया- पहले मैंने विशेषज्ञों के विचार लिए, इसपर मुझसे सवाल करना...

राहुल गांधी को लिखे पत्र पर बोले मनसुख मंडाविया- पहले मैंने विशेषज्ञों के विचार लिए, इसपर मुझसे सवाल करना...

Highlightsकांग्रेस की ओर से केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया।मंडाविया ने कहा कि राजस्थान के 3 सांसदों ने मुझे लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा के कई प्रतिभागियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।उन्होंने ये भी कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पॉजिटिव पाए गए।

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया कि यदि कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा सकता, तो वे भारत जोड़ो यात्रा को निलंबित करने पर विचार करें। वहीं, इसपर कांग्रेस की ओर से केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया। 

इस बीच मंडाविया ने कहा कि राजस्थान के 3 सांसदों ने मुझे लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा के कई प्रतिभागियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इस यात्रा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पॉजिटिव पाए गए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि राजस्थान में कोविड न फैले, मैंने विशेषज्ञों के विचार लिए और राहुल गांधी को लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए।"

अपनी बात को जारी रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ये भी कहा, "यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि देश में कोविड-19 न फैले। अगर कोई ये सोचता है कि कोई मंत्री उनसे सवाल कैसे कर सकता है तो हम उनकी मानसिकता का क्या कर सकते हैं? इस पर मुझसे सवाल करना मेरे कर्तव्य पालन में बाधा डालने जैसा है।" बता दें कि मंडाविया द्वारा लिखे गए पत्र पर अशोक गहलोत ने भी पलटवार किया था।

Web Title: Mansukh Mandaviya says to ensure that Covid19 does not spread in Rajasthan I took experts' views

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे