परशुराम बने मनोज तिवारी ने रामलीला में किया घुसपैठियों का जिक्र, लक्ष्मण को बताया 'आतंकवादी'!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 3, 2019 09:40 AM2019-10-03T09:40:53+5:302019-10-03T09:52:38+5:30

सीता स्वयंवर के लिए एकत्रित भीड़ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ये सब कहां से आए हुए हैं। ये कोई विदेशी घुसपैठिए हैं या तुमने बुलाया है।'

Manoj Tiwari played lord Parashuram in Ramlila, comment on NRC and Intruders | परशुराम बने मनोज तिवारी ने रामलीला में किया घुसपैठियों का जिक्र, लक्ष्मण को बताया 'आतंकवादी'!

परशुराम बने मनोज तिवारी ने रामलीला में किया घुसपैठियों का जिक्र, लक्ष्मण को बताया 'आतंकवादी'!

Highlightsनव श्री मानव धर्म रामलीला में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी परशुराम का किरदार निभा रहे हैं। मनोज तिवार ने कहा- मैं भगवान परशुराम का किरदार निभा रहा हूं जिन्होंने अन्यायी राजाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

देश में एनआरसी का मुद्दा गर्म है। रामलीला जैसे मंचों पर भी इसका असर साफ तौर पर देखा जा सकता है। नव श्री मानव धर्म रामलीला में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी परशुराम का किरदार निभा रहे हैं। मंच पर अपना किरदार निभाते हुए उन्होंने घुसपैठियों का जिक्र किया। 

सीता स्वयंवर के लिए एकत्रित भीड़ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ये सब कहां से आए हुए हैं। ये कोई विदेशी घुसपैठिए हैं या तुमने बुलाया है।'

लक्ष्मण के साथ एक संवाद में परशुराम बने मनोज तिवारी ने कहा, 'मेरी कुल्हाड़ी ने खून की नदियां बहा दीं। आर्यों की इस भूमि में कई आतंकवादियों को कब्रिस्तान भेजा गया है।'

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि रामलीला के शामिल होना मेरे लिए खुशी की बात है। मैं भगवान परशुराम का किरदार निभा रहा हूं जिन्होंने अन्यायी राजाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

विवादों में रावण का किरदार निभा रहे बीजेपी नेता

उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर विवादों में आ गए हैं, लेकिन बार मुद्दा राजनीति का नहीं बल्कि रामायण का है। दरअसल, राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर के इंदिरा कॉलोनी में आयोजित रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहे थे। इस दौरान उन्होंने 'सीता मेरी जान' कहकर संबोधित कर दिया। इसके बाद से उनके डायलॉग का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। उनके इस डायलॉग से हिंदू संतों और रामलीला के आयोजकों ने आपत्ति जताई है। 

Web Title: Manoj Tiwari played lord Parashuram in Ramlila, comment on NRC and Intruders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे