दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की फैमिली से मुलाकात की है। अंकित की फैमिली से मिलने के बाद मनोज तिवारी ने कहा- 'वो किसी भी लड़की के घर नहीं गया था। ये अर्गेनाइज्ड क्राइम का मामला है। इस घटना को कम्यूनल एंगल नहीं दिया जाना चाहिए। उनके परिवार ने अपने एकमात्र कमाई वाले सदस्य को खो दिया है, इसलिए मैं उनके लिए 1 करोड़ रुपये का मुआवजा चाहता हूं।'
बता दें कि एक फरवरी को दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में 23 साल के फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि अंकित की मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घरवालों ने की है। पुलिस ने 2 फरवरी को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक की प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की ने अपने बयान में कहा है कि वह अंकित से प्यार करती थी और अब उसे भी अपने परिजनों से जान का खतरा है।
वहीं अंकित के पिता यशपाल ने बताया कि अंकित का सरेआम सड़क पर गला रेता गया। उस वक्त उसकी की मां उसके साथ थी। आरोपी अंकित का गला रेत कर भाग गए थे और उसकी मां बेटे के गले से रिसता खून रोक रही थी। वह चिल्ला रही थी, लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी लेकिन लोगों ने मदद करने की बजाय अंकित और उसकी मां की तस्वीर ले रहे थे।
पुलिस ने बताया कि अलग समुदायों से होने के कारण 20 वर्षीय लड़की के पिता, मां, नाबालिग भाई और चाचा इस संबंध के खिलाफ थे। उन्होंने 23 वर्षीय युवक अंकित को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए धमकाया था। अंकित और लड़की बीते तीन सालों से एक-दूसरे से परिचित थे।