बीयर पीने वाली 'लड़कियां' ट्विटर पर दे रही CM पर्रिकर को जवाब, फोटो डाल कहा- गोवा से चियर्स

By भारती द्विवेदी | Published: February 10, 2018 05:06 PM2018-02-10T17:06:20+5:302018-02-10T17:36:43+5:30

लड़कियों को लेकर गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर के इस बयान की हर कोई निंदा कर रहा है।

Manohar Parrikar faces flak of beer drinking girls on twitter, Photos of Cheers from Goa goes viral | बीयर पीने वाली 'लड़कियां' ट्विटर पर दे रही CM पर्रिकर को जवाब, फोटो डाल कहा- गोवा से चियर्स

बीयर पीने वाली 'लड़कियां' ट्विटर पर दे रही CM पर्रिकर को जवाब, फोटो डाल कहा- गोवा से चियर्स

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अपने विवादित बयान को लेकर ट्विटर के ट्रेंड में बने हुए हैं। एक कार्यक्रम में युवा को संबोधित करते हुए मनोहर पर्रिकर ने कहा था- 'मुझे तो डर लगने लगा है, क्योंकि अब तो लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है। सहन शक्ति की सीमा टूट रही है।'

ये बयान आने के बाद से ट्विटर पर हैशटैग 'गर्ल्स हू ड्रिंक बीयर' ट्रेंड करने लगा है। ये हैशटैग लड़कियों का सीएम मनोहर पर्रिकर का जवाब माना जा रहा है। निष्ठा गौतम बीयर की फोटो डालकर सीएम पर्रिकर को गोवा से हैलो कह रही हैं।

ट्विटर यूजर्स वीणा वेणुगोपाल हैशटैग के साथ अपने पिता के साथ फोटो डालते हुए लिखती हैं कि लड़की जो अपने पिता के साथ बीयर पीती है।


ट्विटर यूजर्स सुचि प्रसाद एक जोक्स के साथ फोटो पोस्ट करते हुए गर्ल्स हू ड्रिंक बीयर को सपोर्ट किया है।


वही एक यूजर्स ने बीयर के साथ फोटो ना होने का अफसोस जताया है क्योंकि वो ओल्ड मॉक पीती हैं।


शालिनी नायर ने इस अंदाज में सीएम पर्रिकर को जवाब दिया है।


बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार (9 फरवरी) को कहा था कि उन्हें इस तथ्य से डर लगने लगा है कि अब लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे अब डर लगने लगा है, क्योंकि अब तो लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है, सहन शक्ति की सीमा टूट रही है। विधानसभा सचिवालय, पोरवोरिम द्वारा आयोजित राज्य युवा संसद कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा, "सभी नहीं, मैं इस भीड़ की बात नहीं कर रहा (उन्होंने भीड़ की तरफ इशारा किया)।"

Web Title: Manohar Parrikar faces flak of beer drinking girls on twitter, Photos of Cheers from Goa goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे