लाइव न्यूज़ :

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर दिल्ली के एम्स में भर्ती, अमित शाह समेत प्रमुख बीजेपी नेताओं ने लिया हालचाल

By भाषा | Updated: September 17, 2018 21:04 IST

अमित शाह के अलावा, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल भी मनोहर पर्रिकर का हालचाल लेने के लिए अस्पताल गये।

Open in App

नयी दिल्ली, 17 सितम्बर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता गोवा के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हालचाल जानने के लिए सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गये।

हालांकि अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 62 वर्षीय पर्रिकर की हालत ‘‘गंभीर नहीं है’’ तथा वह निगरानी में है। उन्हें गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के प्रोफेसर डा.प्रमोद गर्ग की निगरानी में पुराने निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

गोवा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपकर एक वैकल्पिक सरकार बनाने का दावा किया है। इस घटनाक्रम के बाद शाह और अन्य वरिष्ठ नेता अस्पताल गये।

अमित शाह के अलावा, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल भी पर्रिकर का हालचाल लेने के लिए अस्पताल गये।

इससे पूर्व दिन में शाह ने राजस्थान से हवाई मार्ग से दिल्ली आए थे और एम्स जाने के बाद वह फिर से राज्य के लिए रवाना हो गये।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, ‘‘पर्रिकर की स्थिति गंभीर नहीं है और डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।’’ 

अमेरिका में चल रहा था इलाज

पर्रिकर अपने खराब स्वास्थ्य के कारण राष्ट्रीय राजधानी आये है। रविवार को एक सूत्र ने बताया था कि इस प्रमुख संस्थान में उनके विभिन्न चिकित्सा टेस्ट हुए।

इस वर्ष की शुरूआत में उनका अमेरिका में तीन महीने तक इलाज चला था।

भाजपा हाईकमान ने पर्रिकर के एम्स में भर्ती होने के बाद राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य पार्टी नेताओं और सहयोगियों के साथ बैठक करने के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं रामलाल, बी एल संतोष और विनय पुराणिक को भेजा है।

विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर ने कहा कि 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 16 सदस्य हैं। कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उनसे विधानसभा को भंग नहीं करने और इसके बजाय सरकार बनाने के लिए पार्टी को आमंत्रित करने का अनुरोध किया। 

राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार है। भाजपा की विधानसभा में 14 सीटें, उसकी सहयोगियों गोवा फारवर्ड पार्टी और एमजीपी की तीन-तीन सीटें हैं। तीन निर्दलीय और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन किया था।

टॅग्स :मनोहर पार्रिकरअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश