पत्नी से बिना मिले वापस तिहाड़ जेल पहुंचे मनीष सिसोदिया, उदास चेहरे के साथ पुलिस वैन में बैठे आप नेता

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 3, 2023 06:59 PM2023-06-03T18:59:49+5:302023-06-03T19:01:17+5:30

दिल्ली हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात करने आए थे। सिसोदिया को कोर्ट ने शनिवार के दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने परिवार के लोगों से मिलने का परमिशन दिया था।

Manish Sisodia returned to Tihar Jail without meeting his wife | पत्नी से बिना मिले वापस तिहाड़ जेल पहुंचे मनीष सिसोदिया, उदास चेहरे के साथ पुलिस वैन में बैठे आप नेता

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

Highlights मनीष सिसोदिया वापस तिहाड़ जेल पहुंच गए हैंसिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात करने आए थेशनिवार के दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए अदालत ने दी थी अनुमति

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया वापस तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। कथित शराब नीति घोटाले के मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने शनिवार के दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने परिवार के लोगों से मिलने की अनुमति दी थी। उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने सुबह 9 बजे से 5 बजे तक, 8 घंटे के लिए जमानत दी थी।

हालांकि मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से नहीं मिल पाए।  सिसोदिया अपने घर पहुंचे ही थे कि उससे पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत काफी बिगड़ गई। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वापस जाते हुए सिसोदिया उदास चेहरे के साथ पुलिस की गाड़ी में बैठे।  मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस रोग से पीड़ित हैं। अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होने के कारण सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात नहीं कर सके।

बीमार पत्नी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सशर्त जमानत मिली थी। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सख्ती से कहा है कि वह अपने परिवार के सदस्यों के अलावा किसी से नहीं मिल सकते। इसके साथ ही उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करने या मीडिया से बातचीत करने की भी अनुमति नहीं होगी। 

बता दें कि सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने नौ मार्च को इसी मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम तब से जेल में ही हैं।  शनिवार को आप नेता जेल से निकलकर अपने दिल्ली आवास पहुंचे थे। सिसोदिया दिन भर अपने घर पर ही रहे। 

सिसोदिया को सीबीआई ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया था।

Web Title: Manish Sisodia returned to Tihar Jail without meeting his wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे