मनीष सिसोदिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनके सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 19:35 IST2021-06-29T19:35:13+5:302021-06-29T19:35:13+5:30

Manish Sisodia accuses BJP workers of damaging his government vehicle | मनीष सिसोदिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनके सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया

मनीष सिसोदिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनके सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, 29 जून दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भाजपा नेताओं और उनके ‘गुंडों’ पर रोहतास नगर में स्कूल निर्माण का विरोध करने के दौरान उनके सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया।

वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए उसके ही कार्यकर्ताओं पर हमला होने का आरोप लगाया। साथ ही सिसोदिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभद्र भाषा के उपयोग का आरोप भी लगाया।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘ आज रोहतास नगर में स्कूल बनने का विरोध करते हुए भाजपा के नेताओं व गुंडों ने स्कूल में तोड़फोड़ की। मेरी सरकारी गाड़ी को तोड़ा, स्कूल का फाटक तोड़कर अंदर मौजूद महिला शिक्षकों, इंजीनियरों और मज़दूरों के साथ बदतमीज़ी की। भाजपाइयों को स्कूल बनने, पढ़ने लिखने से इतनी चिढ़ क्यों है?’’

दिल्ली के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी घटना के संबंध में ट्वीट किया, ‘‘भाजपा हमें रोकने के लिए चाहे कितने भी हाथ-पैर मार ले, लेकिन हम रुकने वाले नहीं। भाजपा ऐसे चाहे हज़ार हमले करवा ले, हमें डरा नहीं सकती। हमने दिल्ली के लोगों की सेवा करने की कसम खाई है और इससे हमें कोई रोक नहीं सकता।’’

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि उप मुख्यमंत्री के कहने पर आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उन्हें पीटा।

बिधूड़ी ने दावा किया कि उप मुख्यमंत्री रोहतास नगर में निर्माणाधीन स्कूल के कार्य का निरीक्षण करने गए थे और रोहतास नगर के भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने अधिकारियों को पहले ही इस बात की सूचना दे दी थी कि वह सिसोदिया के दौरे के दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि यह ज्ञापन अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करने और शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं करने और ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवाने वाले कोविड-19 मरीजों के आश्रितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा एवं नौकरी देने से संबंधित था।

उन्होंने आरोप लगाया, '' जैसे ही महाजन ज्ञापन देने के लिए सिसोदिया की तरफ बढ़े, आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी।''

बिधूड़ी ने कहा कि जल्द ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिलकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manish Sisodia accuses BJP workers of damaging his government vehicle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे