मणिपुर में लागू होगा एनआरसी? लोगों की मांग पर बोले सीएम बीरेन सिंह- तैयारी पूरी लेकिन...

By अंजली चौहान | Published: April 1, 2023 10:05 AM2023-04-01T10:05:05+5:302023-04-01T10:58:30+5:30

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने एनआरसी लागू करने के लिए बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि राज्य एनआरसी लागू करने को तैयार है बस केंद्र की मंजूरी का इंतजार है।

Manipur Ready But Not To Implement NRC CM Nongthombam Biren Singh | मणिपुर में लागू होगा एनआरसी? लोगों की मांग पर बोले सीएम बीरेन सिंह- तैयारी पूरी लेकिन...

(Photo Credit: Nongthombam Biren Singh twitter)

Highlightsमणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने एनआरसी लागू करने के लिए दिया बड़ा बयान केंद्र की मंजूरी के बाद मणिपुर सरकार एनआरसी लागू करने के लिए तैयार है

इम्फाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने एक बयान में एनआरसी लागू करने को लेकर संकेत दिए हैं। शुक्रवार को सीएम ने कहा, "उनकी सरकार राष्ट्रीय नागारिक रजिस्टर (एनआरसी) पेश करने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार की मंजूरी की जरूरत है।" 

दरअसल, मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राजधानी इम्फाल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान वालों के जवाब में कहा, "एनआरसी को अकेले राज्य सरकार द्वराा पेश नहीं किया जा सकता है, इसके लिए केंद्र की मंजूरी की आवश्यकता है।" 

मुख्यमंत्री ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि मणिपुर राज्य जनसंख्या आयोग का गठन पहले ही कर दिया गया है और यह राज्य में अप्रवासियों की पहचान करेगा। हमने पहले ही सदस्यों की नियुक्ति कर दी है और अब इसके माध्यम से राज्यों में अप्रवासियों की पहचान की जाएगी। 

सीएम बीरेन सिंह का कहना है कि इस तरह से राज्य में रह रहे अवैध अप्रवासियों की पहचान संभव हो सकेगी और घर-घर जाकर सर्वेक्षण के आधार पर उनकी पहचान की जाएगी। ये काम राज्य में बहुत जल्द शुरू होने वाला है। 

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का ये बयान ऐसे में वक्त में आया है जब 29 मार्च को हजारों की संख्या में महिलाओं ने राज्य में एनआरसी को लागू करने की मांग को लेकर एक विशाल रैली की थी।

ये रैली सीएम सचिवालय की ओर से ख्वाइरामबंद कैथेल तक की गई। जानकारी के अनुसार, छात्र निकाय और विभिन्न नागारिक समाज संगठन विशेष रूप से राज्य में अवैध अप्रवासियों की आबादी में अनियंत्रित वृद्धि को देखते हुए एनआरसी की मांग कर रहे हैं। 

अपनी मांग को लेकर छह छात्र संगठनों जिसमें एएमएसयू, एमएसएफ, केएसए, एसयूके, डीईएसएएम और एआईएम के छात्र शामिल हैं और इन्होंने राजधानी शहर के बीचोबीच स्थित इम्फाल के ख्वाइरामबंद कीथेल में एक प्रदर्शन किया। 

Web Title: Manipur Ready But Not To Implement NRC CM Nongthombam Biren Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे