मणिपुर के 9 जिलों में इंटरनेट बंद, 3 दिसंबर तक लगी रोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2024 08:30 PM2024-12-01T20:30:45+5:302024-12-01T20:31:14+5:30

Manipur: यह घटना 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद हुई। बाद में उन छह लोगों के शव बरामद किए गए।

Manipur nine districts internet ban extended till December 3 | मणिपुर के 9 जिलों में इंटरनेट बंद, 3 दिसंबर तक लगी रोक

मणिपुर के 9 जिलों में इंटरनेट बंद, 3 दिसंबर तक लगी रोक

Manipur: मणिपुर सरकार ने रविवार को राज्य के नौ जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक को दो दिन के लिए बढ़ाकर तीन दिसंबर तक कर दिया। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम में इंटरनेट पर रोक को बढ़ा दिया गया है।

आदेश में कहा गया, ‘‘राज्य सरकार ने मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति और इंटरनेट सेवाओं के सामान्य संचालन के साथ इसके संबंध की समीक्षा करने के बाद जनहित में मणिपुर के इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम में तीन दिसंबर की शाम 5.15 बजे तक वीसैट और वीपीएन सेवाओं सहित मोबाइल इंटरनेट एवं मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित रखने का फैसला किया है।’’

मणिपुर और असम में क्रमश: जिरी और बराक नदियों में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद होने के बाद राज्य में हिंसा भड़कने के चलते 16 नवंबर से इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। मणिपुर सरकार ने आम लोगों, स्वास्थ्य सुविधाओं, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य कार्यालयों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए 19 नवंबर को ब्रॉडबैंड सेवाओं पर निलंबन सशर्त हटा दिया था।

मणिपुर में हिंसा तब बढ़ गई जब मेइती समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे जिरीबाम जिले के एक राहत शिविर से लापता हो गए। यह घटना 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद हुई। बाद में उन छह लोगों के शव बरामद किए गए।

पिछले साल मई से इंफाल घाटी स्थित मेइती और आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों पर रहने वाले कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। 

Web Title: Manipur nine districts internet ban extended till December 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे