Manipur COHEM HSE Result 2018: जारी हुए मणिपुर बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, सेलिना केशम ने मारी बाजी, cohsem.nic.in पर करें चेक

By धीरज पाल | Published: May 3, 2018 06:05 PM2018-05-03T18:05:11+5:302018-05-03T18:08:56+5:30

Manipur COHEM HSE Result 2018: खिरकार काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड (सीओएचएसईएम) ने आज मणिपुर बोर्ड HSC/12th के रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपने रिजल्ट cohsem.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अन्य वेबसाइट bsem.nic.in, manresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। बता दें कि मणिपुर बोर्ड HSC/12th का रिजल्ट आज शाम करीब 4 बजे जारी किया गया।

Manipur COHEM HSE Result 2018: Manipur Board class 12th, Manipur class 12th Board result Declare on Cohsem.nic.in | Manipur COHEM HSE Result 2018: जारी हुए मणिपुर बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, सेलिना केशम ने मारी बाजी, cohsem.nic.in पर करें चेक

Manipur COHEM HSE Result 2018

मणिपुर, 30 अप्रैल:  आखिरकार काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड (सीओएचएसईएम) ने आज मणिपुर बोर्ड HSC/12th के रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपने रिजल्ट cohsem.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अन्य वेबसाइट bsem.nic.in, manresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। बता दें कि मणिपुर बोर्ड HSC/12th का रिजल्ट आज शाम करीब 4 बजे जारी किया गया। सेलिना केशम ने टॉप किया।  सेलिना साइंस की छात्रा हैं जिन्होंने ने 482 अंक प्राप्त किया। वहीं, आर्ट विषय में राधारानी देवी ने 449 नंबर पाएं और कॉमर्स विषय में सागर आचार्या  ने 431 अंक प्राप्त किए। बता दें कि इस साल मणिपुर बोर्ड में कुल  28,024 छात्रों ने एग्जाम दिया था। 

बता दें कि इस साल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड ने मणिपुर एचएसई के एग्जाम 19 फरवरी से शुरू हुआ जो 28 मार्च तक चली। उसके बाद 10वीं के रिजल्ट घोषित करेगा। बता दें कि मणिपुर बोर्ड 30 अप्रैल को HSE का रिजल्ट जारी करेगा। हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया है। 

मणिपुर बोर्ड 12वीं/HSE के छात्र ऐसे करें रिजल्ट (Manipur COHEM HSE Result 2018) चेक 

1. छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cohsem.nic.in पर जाएं। 
2. उसके बाद आपके स्क्रीन पर  (Manipur Class 12/HSC result 2018) लिंक पर क्लिक करें। 
3. छात्र साइट पर पूछी गई जानकारियां भरें।
4. उसके बाद रिजल्ट की प्रिंट आउट निकाल लें। 

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड  (COHSEM) के बारे में 

मणिपुर हायर सेकेंडरी एक्ट 1992 के अंतर्गत मणिपुर उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (COHSEM) की स्थापना सन् 1992 में किया गया था। काउंसिल के स्थापना से पहले राज्य में +2  के कोर्स  बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित किया जाता था। बोर्ड हर साल फरवरी या मार्च में 10वीं और एचएसई के एग्जाम आयोजित कराता है। इसके बाद इनके रिजल्ट मई या जून में घोषित करता है। लेकिन इस साल रिजल्ट मई के बजाय अप्रैल में घोषित किए जाने हैं।  बोर्ड मणिपुर राज्य में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा से जुड़े मामलों का आयोजन, नियंत्रण, विनियमन और देखभाल करता है। यह एक आधिकारिक निकाय है जो मणिपुर राज्य में उच्च माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा देने और विकास के लिए ज़िम्मेदार है।

English summary :
Manipur Board class 12th results 2018: Council Of Higher Secondary Education to declare the Manipur class 12th board results today on 3th May 2018 at 4pm. Students who appeared in the Manipur Class 12th Board Exam can check their scores and results on Manipur Board official website manresults.nic.in and cohsem.nic.in.


Web Title: Manipur COHEM HSE Result 2018: Manipur Board class 12th, Manipur class 12th Board result Declare on Cohsem.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे