मेंगलुरु में ऑटोरिक्शा में विस्फोट के तार आतंकवाद से जुड़े हैं! कर्नाटक के डीजीपी ने कहा - गंभीर नुकसान पहुंचाने की थी कोशिश

By भाषा | Published: November 20, 2022 02:03 PM2022-11-20T14:03:10+5:302022-11-20T14:03:10+5:30

मेंगलुरु में ऑटोरिक्शा में हुए विस्फोट के तार अब आतंकवाद से जुड़ते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक के डीजीपी ने कहा है कि ये आतंकवादी कृत्य था और इसका उद्येश्य गंभीर नुकसान पहुंचाना था।

Mangaluru autorickshaw blast an 'act of terrorism' says Karnataka DGP | मेंगलुरु में ऑटोरिक्शा में विस्फोट के तार आतंकवाद से जुड़े हैं! कर्नाटक के डीजीपी ने कहा - गंभीर नुकसान पहुंचाने की थी कोशिश

मेंगलुरु में ऑटोरिक्शा में विस्फोट ‘आतंकवाद का कृत्य’ : कर्नाटक के डीजीपी (फोटो- ट्विटर)

बेंगलुरु: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने रविवार को कहा कि मेंगलुरु में एक चलते ऑटोरिक्शा में हुआ विस्फोट ‘‘आतंकवाद का कृत्य’’ है। डीजीपी ने ट्वीट किया, ‘‘अब इसकी पुष्टि हो गई है। विस्फोट दुर्घटनावश नहीं हुआ, बल्कि आतंकवाद का कृत्य है जिसका उद्देश्य गंभीर नुकसान पहुंचाना था।

कर्नाटक राज्य पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ गहनता से जांच कर रही है।’’ यह विस्फोट एक थाने के पास एक ऑटोरिक्शा में शनिवार शाम को हुआ जिसमें एक यात्री और चालक घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि विस्फोट में घायल हुए लोगों को अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन वे अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें जो सूचना मिली है उससे पता चलता है कि इस घटना के पीछे बहुत बड़ा षड्यंत्र था। दोषियों के आतंकवादी संगठनों से ताल्लुक होने की बात स्पष्ट है।’’ ज्ञानेंद्र ने कहा कि राज्य की पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है तथा एक या दो दिन में सभी जानकारियां सामने आ जाएंगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट एक कुकर में हुआ जिसमें डेटोनेटर, तार और बैटरी लगी हुई थीं।

उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण ऑटोरिक्शा को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह भी संदेह है कि यह अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश में आत्मघाती धमाके का एक नाकाम प्रयास हो। पुलिस ने बताया कि मेंगलुरु में हुआ विस्फोट कोयंबटूर में हुए कार विस्फोट से मिलता-जुलता है। शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचने की अपील की। 

Web Title: Mangaluru autorickshaw blast an 'act of terrorism' says Karnataka DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे