Manesar Land acquisition: 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा से पूछताछ, जानें कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2024 01:32 PM2024-01-17T13:32:13+5:302024-01-17T13:33:08+5:30

Manesar Land acquisition: एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा (76) का बयान दर्ज किया।

Manesar Land acquisition Case of fraud of Rs 1500 crore questioning former Haryana Chief Minister and Congress leader Bhupender Singh Hooda, know story | Manesar Land acquisition: 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा से पूछताछ, जानें कहानी

file photo

Highlightsअनियमितताओं को लेकर धन शोधन मामले की जांच के संबंध में पूछताछ की। 2004 और 2007 के बीच हरियाणा के मानेसर में भूमि के अवैध रूप से अधिग्रहण से संबंधित है।लगभग 1,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

Manesar Land acquisition:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2004-07 के दौरान मानेसर में भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर धन शोधन मामले की जांच के संबंध में पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हुड्डा (76) का बयान दर्ज किया। ईडी की यह जांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और नौकरशाहों की कथित तौर पर मिलीभगत से 2004 और 2007 के बीच हरियाणा के मानेसर में भूमि के अवैध रूप से अधिग्रहण से संबंधित है।

भूमि अधिग्रहण के इस मामले में कई किसानों और भूमि मालिकों ने आरोप लगाया था कि उनके साथ लगभग 1,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। एजेंसी ने हरियाणा पुलिस के की एक प्राथमिकी के आधार पर सितंबर, 2016 में कथित भूमि घोटाले में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी इस मामले में जांच कर रहा है।

Web Title: Manesar Land acquisition Case of fraud of Rs 1500 crore questioning former Haryana Chief Minister and Congress leader Bhupender Singh Hooda, know story

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे