सभी मुख्यमंत्रियों को मेनका गांधी ने लिखा पत्र, कहा- यौन शोषण के प्रति पुलिस अफसरों को बनाएं संवेदनशील

By भारती द्विवेदी | Published: April 19, 2018 03:58 PM2018-04-19T15:58:10+5:302018-04-19T15:58:10+5:30

हाल में ही मेनका गांधी ने यौन अपराध विरोधी कानून पॉक्सो में संशोधन के लिए प्रस्ताव की बात कही थी। ताकि 12 साल के कम उम्र के बच्चे-बच्चियों के साथ रेप के दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया जा सके।

Maneka Gandhi writes to all Indian Chief Ministers for gender sensitization police officers | सभी मुख्यमंत्रियों को मेनका गांधी ने लिखा पत्र, कहा- यौन शोषण के प्रति पुलिस अफसरों को बनाएं संवेदनशील

सभी मुख्यमंत्रियों को मेनका गांधी ने लिखा पत्र, कहा- यौन शोषण के प्रति पुलिस अफसरों को बनाएं संवेदनशील

नई दिल्ली, 19 अप्रैल: यौन शोषण के खिलाफ एक मजबूत कदम उठाते हुए महिला विकास कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने सारे राज्य और केंद्रशासित राज्य के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। इस पत्र में मेनका गांधी ने सभी पुलिस अधिकारियों को यौन अपराधों के विभिन्न पहलुओं पर फिर से प्रशिक्षित किया जाने की बात कही है। साथ ही यौन शोषण के खिलाफ जरूर कदम उठाने की भी बात कही है।


हाल ही में कठुआ गैंगरेप मामले पर मेनका गांधी ने कहा था, उनका विभाग बाल यौन अपराध विरोधी कानून पॉक्सो में संशोधन के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है ताकि 12 साल से कम उम्र के बच्चे - बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किया जा सके। मेनका गांधी ने बताया था कि इस संदर्भ में कैबिनेट नोट तैयार करने के बाद उनका विभाग विभिन्न मंत्रालयों को भेजेगा ताकि उनकी राय ली जा सके। 

उन्होंने कहा , 'मेरा मंत्रालय पॉक्सो में संशोधन का प्रयास करेगा ताकि 12 साल के कम उम्र के बच्चे - बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों के दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया जा सके।' मंत्री ने कहा कि कड़ी सजा का प्रावधान ऐसे जघन्य मामलों में प्रतिरोधक का काम करेगा। उन्होंने कहा कि किशोरों के खिलाफ अपराधों के विरूद्ध कानून को 2015 में सख्त बनाए जाने का अपेक्षित परिणाम देखने को मिला है।

Web Title: Maneka Gandhi writes to all Indian Chief Ministers for gender sensitization police officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे