मंदसौर रेप पर बोले शिवराज, पोर्नसाइट देखने से भटक रहा है युवा, आरोपी को होगी फांसी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 6, 2018 12:04 PM2018-07-06T12:04:50+5:302018-07-06T12:08:02+5:30

मंदसौर रेप मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेटी की शिक्षा और उसके भविष्य की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

mandsaur rape case cm shivraj singh chauhan pornsite accused will hanged | मंदसौर रेप पर बोले शिवराज, पोर्नसाइट देखने से भटक रहा है युवा, आरोपी को होगी फांसी

मंदसौर रेप पर बोले शिवराज, पोर्नसाइट देखने से भटक रहा है युवा, आरोपी को होगी फांसी

मंदसौर/भोपाल 6 जुलाई। मंदसौर रेप मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेटी की शिक्षा और उसके भविष्य की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने पीड़िता के परिजन और डॉक्टरों से मुलाकात के बाद कहा कि, हमारी कोशिश है कि बेटी जल्दी से ठीक हो जाए। वह बयान देने की स्थिति में आ रही है।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवारज सिंह चौहान ने कहा कि, मैंने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों से राय ली है कि दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो जाए इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जा रहा है। मैंने बेटी के इलाज शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी ली है। 

यह भी पढ़ें: मंदसौर: रेप की शिकार बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी, आंत काटकर बचाई जान

उन्होंने कहा कि, आधुनिक टेक्नोलॉजी के कारण राह से भटके नौजवान पोर्न साइट्स को देखकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मैंने बेटियों के आत्मसम्मान की रक्षा करने की शपथ ली है बेटियों के पैर धोकर उनके चरणों का पानी पीता हूं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में देश भर में कुल 38,947 बलात्कार की घटनाएं हुईं है। इसमें 4882 घटनाएं मध्य प्रदेश में दर्ज की गईं। ऐसे में सरकार के लिए यह सुनिश्चित करना बहुत ज़रूरी हो जाता है कि उनके द्वारा महिला अपराध जैसे संवेदनशील मुद्दों पर दिए गए बयान बस बयान बन कर ना रह जाएं।

महिला अपराध समाज पर एक ना मिटने वाले काले धब्बे जैसा है। जब तक महिला अपराध की ऐसी घटनाएं होती रहेंगी तब तक इस काले धब्बे का रंग और गहरा होता जाएगा। 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: मंदसौर में 8 साल की मासूम का बलात्कार, गला रेत झाड़ियों में फेंका, CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी

गौरतलब है कि 28 जून को मध्य प्रदेश में सात साल की मासूम से दुष्कर्म कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया था। उसके शरीर और चेहरे पर आरोपी के दांतों के निशान पाए गए थे। बच्ची कुछ दिनों तक कोमा में रही और उसकी जान बचाने के लिए आँतों का कुछ हिस्सा काटना पड़ा। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की जा रही है। 

कई नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है। आम जनता इस घटना को लेकर बेहद आक्रोशित है। जिस अस्पताल में बच्ची भर्ती थी उसके आस पास मौजूद भीड़ का कहना था कि आरोपी उनके हवाले कर दिया जाए। जागरूकता के तमाम प्रयासों और सरकार के वादों के बावजूद महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

रिपोर्ट- मुकेश मिश्रा, इनपुट- विभव देव शुक्ला

Web Title: mandsaur rape case cm shivraj singh chauhan pornsite accused will hanged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे