मुख्यमंत्री से अपनी किताब का विमोचन कराने वाले व्यक्ति ने जौहरी की पत्नी से 1.75 करोड़ रु ठगे

By भाषा | Updated: July 12, 2021 17:30 IST2021-07-12T17:30:09+5:302021-07-12T17:30:09+5:30

Man who got CM to release his book duped Johri's wife Rs 1.75 crore | मुख्यमंत्री से अपनी किताब का विमोचन कराने वाले व्यक्ति ने जौहरी की पत्नी से 1.75 करोड़ रु ठगे

मुख्यमंत्री से अपनी किताब का विमोचन कराने वाले व्यक्ति ने जौहरी की पत्नी से 1.75 करोड़ रु ठगे

ऋषिकेश (उत्तराखंड), 12 जुलाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल ही में अपनी किताब का विमोचन कराने वाले एक व्यक्ति को एक जौहरी की पत्नी से कथित तौर पर 1.75 करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ऋषिकेश के डीएसपी दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने बताया कि महेंद्र रोड़े उर्फ ​​योगी प्रियव्रत अनिमेष ने साधु का वेश धारण कर महिला को ठगा था, जिसे रविवार देर रात लाल टप्पर क्षेत्र के नेचर विला के कॉटेज नंबर 21 से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से करीब 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवर भी बरामद हुए हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ठग ने आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों पर आाधारित अपनी पुस्तक 'मानस मोती' का विमोचन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से नौ जुलाई को देहरादून के बीजापुर अतिथि गृह में करवाया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में किताब की एक प्रति पकड़े हुए धामी की एक तस्वीर भी मीडिया के साथ साझा की गई थी। तस्वीर में धामी को अनिमेष के साथ देखा जा सकता है।

डीएसपी ने कहा कि ठग को उसके खिलाफ ऋषिकेश के जाने-माने जौहरी हितेंद्र पंवार की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया, जिसने अनिमेष पर उसकी पत्नी से लगभग 1.75 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषणों की ठगी करने का आरोप लगाया है।

शिकायत के अनुसार, जौहरी की पत्नी मानसिक रूप से बीमार है और धोखेबाज के जाल में फंस गई।

पुलिस ने बताया कि हाई-प्रोफाइल ठग को राजनेताओं सहित प्रभावशाली लोगों के साथ फोटो खिंचवाने और अपने संपर्कों को दिखाने के लिए फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करने की आदत थी। साधु का वेश बनाकर वह उन लोगों को ढूंढता था, जिन्हें आसानी से फंसाया जा सकता है और उनके पैसे ठग लेता था।

उन्होंने बताया कि ठग को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

डीएसपी ने बताया कि अनिमेष के खिलाफ हरियाणा के करनाल में कई मामले दर्ज हैं। वह पहले भी दो बार अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है।

उन्होंने बताया कि उसके पास से ठगी गई नकदी और जेवर बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man who got CM to release his book duped Johri's wife Rs 1.75 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे