गाजियाबाद में मामूली विवाद को लेकर व्यक्ति ने की सहकर्मी की हत्या
By भाषा | Updated: December 7, 2021 19:26 IST2021-12-07T19:26:37+5:302021-12-07T19:26:37+5:30

गाजियाबाद में मामूली विवाद को लेकर व्यक्ति ने की सहकर्मी की हत्या
गाजियाबाद, सात दिसंबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद को लेकर अपने सहकर्मी का सिर काट कर उसकी हत्या कर दी और खाली पड़ी जमीन पर उसका सिर फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गाजियाबाद (सिटी) के पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी की पहचान संदीप के रूप में की गयी है। संदीप ने अपने सहकर्मी प्रमोद कुमार के प्रति दुश्मनी के चलते उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।