बच्ची के यौन उत्पीड़न के लिए व्यक्ति को पांच वर्ष की कैद

By भाषा | Updated: October 9, 2021 13:32 IST2021-10-09T13:32:18+5:302021-10-09T13:32:18+5:30

Man jailed for five years for sexually assaulting girl child | बच्ची के यौन उत्पीड़न के लिए व्यक्ति को पांच वर्ष की कैद

बच्ची के यौन उत्पीड़न के लिए व्यक्ति को पांच वर्ष की कैद

मुजफ्फरनगर (उप्र), नौ अक्टूबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना की एक पॉक्सो अदालत ने पिछले साल एक बच्ची के यौन उत्पीड़न के मामले में एक व्यक्ति को पांच साल जेल की सजा सुनाई है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

विशेष न्यायाधीश मुमताज अली ने जय भगवान को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 9 और 10 के तहत दोषी ठहराते हुए शुक्रवार शाम को पांच साल के कारावास की सजा के साथ ही 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

विशेष अधिवक्ता पुष्पेंद्र मलिक के अनुसार जय भगवान ने एक अगस्त 2020 को शामली जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया था।

एक अन्य मामले में मुजफ्फरनगर की एक विशेष अदालत ने मोनू उर्फ ​​कोकिन को उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के आरोप में 10 साल 11 महीने कैद की सजा सुनाई। साथ ही विशेष न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने दोषी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

मोनू पर 2011 में जिले के भोरा कलां थाना क्षेत्र में लूट के कई मामलों में शामिल होने के लिए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man jailed for five years for sexually assaulting girl child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे