पत्नी, बेटे की हत्या कर व्यक्ति ने खुद भी लगाई फांसी

By भाषा | Updated: September 9, 2021 11:04 IST2021-09-09T11:04:01+5:302021-09-09T11:04:01+5:30

Man hanged himself after killing wife, son | पत्नी, बेटे की हत्या कर व्यक्ति ने खुद भी लगाई फांसी

पत्नी, बेटे की हत्या कर व्यक्ति ने खुद भी लगाई फांसी

बेरहामपुर (ओडिशा), नौ सितंबर ओडिशा के गंजम जिले में 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 10 महीने के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

चामखांडी पुलिस थाना अंतर्गत ताला पुताबागाड़ा गांव में बुधवार को यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दिहाड़ी मजदूर सुजान प्रधान, उसकी पत्नी रूनी (28) और बेटे की रुमेश के तौर पर हुई है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां फंदे से लटकी सुजान की लाश के साथ ही रूनी और उसके बेटे के खून से लथपथ शव मिले।

चामखांडी पुलिस थाना प्रभारी एस एस मंधाता ने कहा, “हमने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।”

पुलिस को संदेह है कि सुजान ने फांसी लगाने से पहले अपने बेटे और पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या की होगी।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि है कि उसने पत्नी के चरित्र पर शक होने के बाद यह कदम उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man hanged himself after killing wife, son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे