नहर में कूदकर शख्स ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: December 3, 2021 15:52 IST2021-12-03T15:52:46+5:302021-12-03T15:52:46+5:30

नहर में कूदकर शख्स ने आत्महत्या की
मुजफ्फरनगर, तीन दिसंबर जिले में शुक्रवार को गंगा नहर में कूदकर 40 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि शख्स ने भोपा गांव में एक पुल के पास से नहर में छलांग लगाई। मृतक की अब तक पहचान नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक, कुछ गांव वालों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने बताया कि उसका शव नहर से निकाल लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।