केरल के मुख्यमंत्री को फोन पर धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 11, 2021 01:16 IST2021-08-11T01:16:22+5:302021-08-11T01:16:22+5:30

केरल के मुख्यमंत्री को फोन पर धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
कोच्चि, 10 अगस्त केरल पुलिस ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को फोन पर कथित रूप से धमकी देने के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आरोपी, कोट्टायम के निवासी अनिल को वैकोम के उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व वाली एक टीम ने एक बस में थलयोलापरम्बु से एर्नाकुलम की यात्रा के दौरान पकड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मुख्यमंत्री के फोन पर कॉल की गई, तिरुवनंतपुरम के छावनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कई लोगों को धमकी भरे फोन कॉल करने के लिए इसी तरह के कई मामले दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।