महाराष्ट्र के पालघर में फर्जी पैन कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 6, 2021 01:21 PM2021-11-06T13:21:38+5:302021-11-06T13:21:38+5:30

Man arrested for making fake PAN card in Palghar, Maharashtra | महाराष्ट्र के पालघर में फर्जी पैन कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर में फर्जी पैन कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार

पालघर, छह नवंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के वालिव में एक व्यक्ति को कथित तौर पर फर्जी पैन कार्ड बनाने का कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी सत्य प्रकाश हीरालाल मौर्य (29) को बृहस्पतिवार को सतीवली गांव में उसके फोटो स्टूडियो पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। उसके स्टूडियो से 18 फर्जी स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड बरामद किए गए।

मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।

पुलिस को पता चला कि आरोपी सत्य प्रकाश एक हजार रुपये लेकर फर्जी पैन कार्ड बनाने का काम करता था। पुलिस ने प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के फोटो स्टूडियो पर छापेमारी की और वहां से फर्जी पैन कार्ड के अलावा एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और लैमिनेशन की एक मशीन बरामद की गयी।

सत्य प्रकाश के खिलाफ वालिव पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465 और 467 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for making fake PAN card in Palghar, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे