ममता उत्तर बंगाल दौरे के बाद तीन दिनों के लिए गोवा यात्रा पर रवाना

By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:01 IST2021-10-28T19:01:00+5:302021-10-28T19:01:00+5:30

Mamta leaves for Goa tour for three days after visiting North Bengal | ममता उत्तर बंगाल दौरे के बाद तीन दिनों के लिए गोवा यात्रा पर रवाना

ममता उत्तर बंगाल दौरे के बाद तीन दिनों के लिए गोवा यात्रा पर रवाना

सिलीगुड़ी, 28 अगस्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के अपनी पांच दिवसीय दौरे के समापन के बाद बृहस्पतिवार को गोवा के लिए रवाना हो गयीं जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।

बनर्जी ने दिन में कुर्सियोंग में स्थानीय बच्चों एवं पर्यटकों से बातचीत की और फिर वह सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गयीं।

हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कुर्सियोंग से आ रही हूं और गोवा जा रही हूं। मैं वहां तीन दिन रहूंगी । मैं गोवा की अपनी यात्रा को लेकर उत्साहित हूं। ’’

उससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह चाय बागान के श्रमिकों एवं बच्चों समेत पहाड़ी क्षेत्र में विभिन्न वर्गों के लोगों से मिलीं। उन्होंने इन पांच दिनों के दौरान समीक्षा बैठकों एवं जनसभाओं में हिस्सा लिया।

उनकी गोवा ऐसे समय में हो रही है जब कुछ महीने बाद वहां विधानसभा चुनाव होने हैं।

बनर्जी की गोवा यात्रा पर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि वह निश्चित ही वहां पर्यटक के रूप जा सकती हैं और वहां की मनोहारी दृश्य का आनंद ले सकती हैं लेकिन उन्हें ‘भाजपा को अपदस्थ करने की अपनी महत्वाकांक्षा का परित्याग करना होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह अहसास करेंगी कि उनकी पार्टी के विपरीत भाजपा विपक्षी दलों को जगह देती है , न कि उसके नेताओं पर हमला करती है। उनके शासन में तृणमूल के लोगों के हमले में हमारे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की जान चली गयी। ’’

हालांकि तृणमूल सांसद सौगात राय ने दावा किया कि गोवा के लोग भाजपा सरकार के कुशासन से तंग हो चुके हैं और उन्होंने उसे ममता बनर्जी द्वारा दी जा रही टक्कर की प्रशंसा की है।

तृणमूल के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था, ‘‘तीन दिनों की इस यात्रा के दौरान बनर्जी बुद्धिजीवियों, चिंतकों, पेशेवरों एवं अन्य से मिलेंगे । ’’

प्रवक्ता ने उससे ज्यादा नहीं बताया। वैसे मंगलवार को गोवा में बनर्जी के पोस्टर एवं होर्डिंग फटे पाये गये थे।

पिछले सप्ताह बनर्जी ने गोवा यात्रा का ऐलान करते हुए विपक्षी दलों से उनका साथ देने और सत्तारूढ़ भाजपा को हराने की अपील की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta leaves for Goa tour for three days after visiting North Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे