ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- श्रमिक स्पेशल ट्रेन के नाम पर भारतीय रेल ‘कोरोना एक्सप्रेस’ट्रेन चला रही है 

By अनुराग आनंद | Published: May 29, 2020 05:47 PM2020-05-29T17:47:50+5:302020-05-29T17:49:12+5:30

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 'सभी पूजा स्थल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा... खुलेंगे, लेकिन एक समय में 10 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

Mamta Banerjee's attack on Modi government, said- Indian Railways is running 'Corona Express' train in the name of Shramik Special Train | ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- श्रमिक स्पेशल ट्रेन के नाम पर भारतीय रेल ‘कोरोना एक्सप्रेस’ट्रेन चला रही है 

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsममता बनर्जी ने कहा कि रेलवे हजारों प्रवासी श्रमिकों को एक ही ट्रेन में भेज रहा है,अधिक ट्रेनें क्यों नहीं दी जा रही हैं।नरेंद्र मोदी सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक के लिए कर दिया था।

कोलकता: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय रेलवे के बहाने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के नाम पर भारतीय रेल ‘कोरोना एक्सप्रेस’ट्रेन चला रही है। साथ ही ममता ने कहा कि रेलवे हजारों प्रवासी श्रमिकों को एक ही ट्रेन में भेज रहा है,अधिक ट्रेनें क्यों नहीं दी जा रही हैं।

एनडीटीवी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 'सभी पूजा स्थल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा... खुलेंगे, लेकिन एक समय में 10 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी, धार्मिक स्थलों पर कोई सभा नहीं होगी। इसे 1 जून से लागू किया जाएगा।'

लॉकडाउन की 24 मार्च को पीएम ने की थी घोषणा
बता दें, बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात की और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने पर उनके विचार जाने। लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति से महज तीन दिन पहले गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बातचीत की। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सबसे पहले 25 मार्च को लगाया था और इसके बाद इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है।  देशव्यापी लॉकडाउन की पहली बार घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लिए कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के उद्देश्य से की थी। इसे पहली बार तीन मई तक और उसके बाद फिर 17 मई तक बढ़ाया गया था। लॉकडाउन को बाद में 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

मुख्यमंत्रियों से शाह ने जानना चाहा कि राज्यों की क्या चिंताएं हैं 
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान अमित शाह ने यह जानना चाहा कि राज्यों की क्या चिंताएं हैं और एक जून से वे किन क्षेत्रों को खोलना चाहते हैं। अभी तक प्रत्येक लॉकडाउन चरण के विस्तार से पहले मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये संवाद करते रहे हैं और उनके विचार जानते रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ कि गृह मंत्री ने लॉकडाउन के एक और चरण की समाप्ति से पहले मुख्यमंत्रियों के साथ अलग अलग बातचीत की। 

देश में एक लाख, 65 हजार से अधिक लोगों को हो चुका कोरोना
भारत में कोविड-19 के मामले शुक्रवार को बढ़कर 1,65,799 हो गए जिससे देश दुनिया में कोरोना वायरस से नौवां सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 से मृतक संख्या बढ़कर 4,706 हो गई है। सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा के साथ ही स्कूल, कालेज और मॉल खोलने पर रोक जारी रखने की बात कही थी। उसने साथ ही कहा है कि होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल, जिम सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्य और पूजा स्थल 31 मई तक बंद रहेंगे। सरकार ने, हालांकि, ट्रेन और घरेलू उड़ानों के सीमित संचालन की अनुमति दे दी है। भारतीय रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी श्रमिकों को उनके मूल राज्यों में पहुंचाने के लिए 1 मई से विशेष ट्रेनें चला रहा है। 

Web Title: Mamta Banerjee's attack on Modi government, said- Indian Railways is running 'Corona Express' train in the name of Shramik Special Train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे