ममता बनर्जी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ पदयात्रा निकाली

By भाषा | Published: March 7, 2021 04:30 PM2021-03-07T16:30:04+5:302021-03-07T16:30:04+5:30

Mamta Banerjee takes out a procession against the increase in the price of LPG cylinders | ममता बनर्जी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ पदयात्रा निकाली

ममता बनर्जी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ पदयात्रा निकाली

सिलीगुड़ी, सात मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में रविवार को यहां एक 'पदयात्रा' निकाली।

बनर्जी ने हजारों समर्थकों के साथ दार्जिलिंग मोड़ से अपराह्न लगभग 2 बजे विरोध मार्च शुरू किया।

इस पदयात्रा में कई लोगों ने एलपीजी सिलेंडरों की लाल रंग की कार्डबोर्ड की प्रतिकृतियां ली हुई थीं जिसका नेतृत्व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कर रही थीं। इस पदयात्रा में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्टी की सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां भी शामिल थीं।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एलपीजी सिलेंडर जल्द ही आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएंगे। बनर्जी ने शनिवार को कहा था कि बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होने चाहिए ताकि ‘‘हमारी आवाज सुनी जाए।"

भट्टाचार्य ने कहा कि रैली का आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले किया गया है और रविवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने रैली को अपना समर्थन दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta Banerjee takes out a procession against the increase in the price of LPG cylinders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे