ममता बनर्जी दो दिन के दौरे पर गोवा पहुंची

By भाषा | Updated: December 12, 2021 20:13 IST2021-12-12T20:13:12+5:302021-12-12T20:13:12+5:30

Mamta Banerjee reached Goa on a two-day tour | ममता बनर्जी दो दिन के दौरे पर गोवा पहुंची

ममता बनर्जी दो दिन के दौरे पर गोवा पहुंची

पणजी, 12 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोवा पहुंचीं, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

दो महीने से भी कम वक्त में यह तटीय राज्य की उनकी दूसरी यात्रा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पिछली बार अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में गोवा आई थीं। उनकी पार्टी ने राज्य की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “सोमवार दोपहर को बनर्जी पणजी के पास गोवा के प्रमुख मीडिया संस्थानों के संपादकों से मुलाकात करेंगी। इसके बाद राज्य स्तरीय टीएमसी नेताओं के साथ बैठक करेंगी।”

उन्होंने बताया कि टीएमसी प्रमुख शाम में दक्षिण गोवा के बेनौलिम गांव जाएंगी, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी।

पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि 14 दिसंबर को बनर्जी पणजी में एक जनसभा को संबोधित करेंगी और इसके बाद उत्तरी गोवा के अस्नोरा गांव में एक और सभा को संबोधित करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta Banerjee reached Goa on a two-day tour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे