कोरोना संकट: दिल्ली, मुंबई समेत इन 6 शहरों से कोलकाता के लिए विमान सेवा पर रोक

By अनुराग आनंद | Published: July 4, 2020 05:16 PM2020-07-04T17:16:27+5:302020-07-04T18:41:42+5:30

कोलकाता एयरपोर्ट डायरेक्टर की ओर से कहा गया है कि यह फैसला कोविड-19 की वजह से पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से की गई अपील को ध्यान में रखकर किया गया है।

Mamta Banerjee government takes decision, ban on airline from 6 cities including Delhi, Mumbai to Kolkata | कोरोना संकट: दिल्ली, मुंबई समेत इन 6 शहरों से कोलकाता के लिए विमान सेवा पर रोक

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsभारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें अभी भी निलंबित हैं।दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए 6 से 19 जुलाई तक कोई विमान नहीं संचालित होगी।

नई दिल्ली: दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए 6 जुलाई से 19 जुलाई के बीच कोई भी यात्री उड़ानें संचालित नहीं होंगी। कोलकाता हवाई अड्डे ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

यह निर्णय देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने के मद्देनजर लिया गया है । गौरतलब है कि भारत ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई से घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया।

भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें अभी भी निलंबित हैं। कोलकाता हवाईअड्डा ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए 6 से 19 जुलाई 2020 तक या अगले आदेश तक कोई भी उड़ान संचालित नहीं होगी। असुविधा के लिए खेद है।’’

देश व पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले-

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक 20 हजार 488 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में 717 लोगों की मौत हो चुकी है तो 13 हजार 571 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में 6200 एक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना संक्रमण की दिनोंदिन भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 22,771 नए मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 6.48 लाख के पार पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,771 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,315 हो गई है।

 

Web Title: Mamta Banerjee government takes decision, ban on airline from 6 cities including Delhi, Mumbai to Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे